Saturday, December 31, 2016

Ooty (Queen of Hills) Part - 1 in Hindi

Ooty(उधगमंडलम ) Day-1


हेलो  दोस्तों  मैं लेकर आया हु आज एक बहोत ही रोमांटिक जगह , जो दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के कोयम्बटूर शहर  से 60 km दूर नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा हुआ है जिसका नाम है, Ooty (उधगमंडलम ) जिसे लोग पहाड़ियों की रानी (Queen of hills) के नाम से भी जानते है
सबसे पहले Ooty कैसे पहुंचे वो देखते है
1. By Road
Ooty जाने के लिए आपको कोयम्बटूर पहुंचना होगा और सभी बड़े बड़े शहरो से By State Transport द्वारा पंहुचा जा सकता है आप Private Transport से भी जा सकते है । कोयम्बटूर बस स्टैण्ड से आपको Tamilnadu State Transport  की Buses मिल जाएँगी।  Ooty कोयम्बटूर से 60 km की दूरी पर है ।
दोस्तों कोयम्बटूर से Ooty जाने का रास्ता बहुत ही मजेदार है जो लोग Hilly areas की travelling पसंद करते है वो यहाँ इस रास्ते पर उसका मजा ले सकते है ।  जो आपके मूड को खुशनुमा बना देगा ।

2. By Train :
निकटतम स्टेशन कोयम्बटूर है ।  आपको यहाँ सभी बड़े शहरो से Train मिल जाएगी । और उसके बाद कैसे जाना है आपको पता ही है ।

3. By Air :
निकटतम एयरपोर्ट कोयम्बटूर है ।  कोयम्बटूर देश के सभी बड़े शहरो के एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है ।  अगर आप किसी  दूर शहर से Ooty जा रहे है तो मैं आपको By Air जाने की सलाह दूंगा, मगर ज्यादा किराए से बचने के लिए आप 2 या 3 माह पहले ही टिकट करा लीजिए इससे आप Plane में जाने का मजा सस्ते में भी ले पाएंगे और जल्दी  पहुंच जायेंगे ।

सबसे अच्छा टाइम Ooty घूमने का March to May होता है। ये इसलिए कि आप गर्मी के मौसम से बचते हुए ठंडी वादियों का मजा ले सकते है । और Ooty में ठण्ड और बारिस अच्छी होती है तो इसलिए आपको काफी सारी जगह घूमने में परेशानी होगी तो मानसून में आप ना ही आये ।  ठंडी में आप आ सकते है  जिन्हे ठंडी पसंद है काफी, ठंडी में आने से आपको एक फायदा और मिल सकता है आपको होटल सस्ते मिल जायेंगे जो लोग थोड़ा सस्ते में घूमना चाहते है वो ठंडी में आ सकते है।
तो अब आप Ooty bus stand पहुंच गये होंगे ।  सबसे बढ़िया टाइम ooty पहुंचने का सुबह ही होता है इससे आप Ooty के रास्तो का मजा ले सकते है और आप उसी दिन Ooty  घूमने जा सकते है।
Ooty पहुंचने के बाद आपको बहुत सारे होटल मिल जायेंगे या तो आप वह जाकर होटल बुक कराये या तो आप ऑनलाइन होटल की बुकिंग करा सकते है।  ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जायेंगी।

Ooty से आपको बहुत सारी प्राइवेट वेहीकल मिल जाएँगी जिन्हे आप अपने खुद के लिए Hire करके घूम सकते है। या  आप ट्रेवल पैकेज भी  ले सकते है, जो आपको बड़ी आसानी से आपके होटल के पास से मिल जायेंगे ।

Major Tourist Attraction (देखने की जगह ) पहला दिन :

1. Ooty Lake (झील ) (Ooty बस स्टैंड के पास ):

यहाँ के लिए आपको कोई व्हीकल Hire करने की जरुरत नहीं है आप पैदल ही यहाँ घूम सकते है और Boat में घूमने का आनंद ले सकते है। यहाँ आपको Boat House में बैठकर झील में घूमने का लुफ्त उठा सकते है। इसी के आसपास आपको और भी जगह मिल जाएँगी घूमने के लिए मगर उन्हें आप अपने ट्रैवेल पैकेज में देख सकते है।

2. Botanical Garden :

इसे Rose Garden के भी नाम से जाना जाता है।  यह देश का सबसे बड़ा Rose Garden है जो इतनी ऊचाई पर स्थित है, यहाँ गुलाबो की २०००० से अधिक प्रजातिया देखी जा सकती है।

3. Pykara River : (ऊटी से 19 km दूरी पर )

Pykara को पुराने टाइम में बहुत डरावना माना जाता था। Pykara नदी का उद्गम मुकुर्ति नामक जगह से हुआ है। यहाँ आप दो झरनों (एक 55 m  और दूसरा 61 m ) के देखने का लुफ्त उठा सकते है।  और साथ ही Pykara झील में नवकाविहार का मजा ले सकते है।  Pykara झील और झरनों के आसपास का नजारा देखते ही बनता है और यह आपको थोड़ा डरावना भी लग सकता है।



मेरे ख़्याल से आप सबको पहले दिन की सैर का मजा आया होगा। तो अब आप ये सब देखकर वापस आकर आराम करे और दूसरे दिन की तैयारी करे। और में आप सबके लिए दूसरे  का ट्रिप जल्दी ही पोस्ट करूंगा, एक ही दिन सब घूम लेंगे तो ट्रिप का मजा नही ले पाएंगे।
और अगर आप लोगो को मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करे दुसरो को और कुछ कमी हो तो मुझे कमेंट करे।

Your Friend, 
SaNdeeP

No comments:

Post a Comment